सहरसा। कोरोना के मिल रहे नए मामले से जिले की हालत भी गंभीर होती जा रही है। मंगलवार को एक दर्जन संक्रमित मिलने के साथ की एक्टिव केस की संख्या 73 पर पहुंच गई है। अब तो ग्रामीण इलाकों से भी मरीज मिलने लगे हैं। हालांकि जो मरीज मिले हैं वो हाल के दिनों में बाहर से आए हैं और उनके संपर्क में आने वाले लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं।
कोरोना पॉजिटिव मामले पिछले एक अप्रैल से बढ़ गई है। 31 मार्च तक पॉजिटिव मरीज की संख्या मात्र 14 थी जो अब बढ़कर 73 पर पहुंच गई है। कोरोना पॉजिटिव के बढ़ रहे मामलों के बीच जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क चेकिग अभियान तेज कर दिया गया है। लेकिन अब भी लोग लापरवाह बनें हुये हैं। लापरवाही का आलम यह है कि जुर्माना देने के बाद भी कई लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। व्यवसायिक वाहनों पर भी यात्रियों की संख्या कम नहीं हुई है। वाहन पर बैठने वाले लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मिले मरीज में अधिकांश हाल के दिनों में बाहर से आए हैं। कोई बाहर में नौकरी करता था तो कोई मजदूरी। शहर में गुजरात से आए पूरा परिवार कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसमें से एक का इलाज एम्स पटना में चल रहा है। इसी तरह जम्हरा में मिले एक मरीज भी हाल ही में बाहर से आए हैं। उनके संपर्क में आई दो महिला भी पॉजिटिव मिली है। सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों को होम क्वरंटाइन में रखा जा रहा है। लोग सर्तक रहें ताकि संक्रमण फैलने से रूक सके। मास्क पहनना व शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप