सहरसा। शवाव अल अहली दुबई क्लब में आयोजित तीसरा फाजा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर सहरसा के अरबाज ने दुनिया में अपना परचम लहराया। 27 मार्च से पांच अप्रैल तक होने वाले इस मैच में सहरसा के अरबाज अंसारी भारत के लिए युगल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। भारत की ओर से अरबाज और दीपरंजन बसोई की जोड़ी को वर्ल्ड रैंक प्रथम की जोड़ी को अपने ही देश के प्रमोद भगत और मनोज सरकार कि जोड़ी से रोमांचक मुकाबले में 21-19 और 23-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय खिलाड़ी खुर्शीद अंसारी ने कहा कि सेमीफाइनल मुकाबला का प्रसारण दुबई के चैनल से हो रहा था, जिसे स्थानीय बैडमिटन खिलाड़ी सहित खेल प्रेमियों ने देखा अरबाज की इस सफलता पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्पेन में आयोजित आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए और मेहनत करने पर बल दिया। •िाला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूख आलम ने कहा कि अरबाज के सेमीफाइनल को लाइव देखा और महसूस किया कि थोड़ा और मेहनत की जरूरत है। जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि अरबाज ने जो देश दुनिया में सहरसा का नाम रोशन किया है। बधाई देने वाले में युधिष्ठिर प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक कुमार, रणवीर सिंह राजा, युसुफ जमाल, मनीष कुमार, उमर हयात गुड्डू, कुमार अमर ज्योति , अमीत कुमार दीपक, तावीश मेहर, मो.जेफि, गौरव कुमार ,संतोष कुमार ,अंकित बादल कुमार,अरविद कुमार मुन्ना, हरेंद्र सिंह, बैडमिटन खिलाड़ी शीत, सम्पूर्ण,अनिमेष, हर्ष,श्रेयस, साहिन, अनुप रंजन, मो.राज, सोनू निगम, जैनब, आदि शामिल हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप