लखीसराय। लखीसराय जिला अंतर्गत बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर तिनअनमा दियारा और पटना जिला के पचमहला ओपी अंतर्गत रामपुर डुमरा जंजीरा दियारा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे लाल बालू पर कब्जा के लिए जंग शुरू हो गया है। इसे लेकर गुरुवार को दो गुटों पर घंटों तक गोलीबारी हुई। इसमें संजय बिद नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गया। मामला पटना, लखीसराय और बगूसराय जिले से जुड़ा हुआ है। वहीं एक गिरोह बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का भी है। इसकी जानकारी पुलिस को भी मिली है। शुक्रवार को एसडीपीओ रंजन कुमार को साथ लेकर बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय दोबारा घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच की। जानकारी हो कि कुछ माह पूर्व गंगा नदी से लाल बालू निकलने लगा है। इस पर इलाके के माफिया की नजर पड़ गई। दियारा के जिस इलाके से लाल बालू निकलता है वहां बिद समाज के लोगों का काफी वर्चस्व है। वे लोग बालू खनन कर उसकी तस्करी कर रहे हैं। बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के दो अलग-अलग अपराधियों ने भी वहां अपना वर्चस्व बढ़ाने लगा। इसको लेकर बिद समाज के लोगों से जैतपुर के बदमाशों का विवाद होने लगा। इस कारण गुरुवार को दोनों पक्ष में जमकर गोलीबारी हुई। एसडीपीओ रंजन कुमार का कहना है कि एसपी के स्तर से बेगूसराय एवं पटना जिले की पुलिस के साथ टीम बनाई जा रही है ताकि इस घटनाक्रम को रोका जा सके।
वर्षा का जल संचयन में शिक्षा विभाग सबसे आगे यह भी पढ़ें
======
हलसी के बघौर गांव के बहियार में मिला अज्ञात शव
संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी थाना क्षेत्र के बघौर गांव के पश्चिमी बहियार में शुक्रवार को सड़ा गला अज्ञात शव मिला है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार उक्त स्थान पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार के दिन में करीब 12 बजे बघौर गांव के ग्रामीणों एवं मजदूरों द्वारा सूचना मिली कि गांव से पश्चिम बहियार के गेहूं लगे खेत में एक शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जाकर उक्त शव का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा कि कोई भिखारी किसी तरह भटक कर बहियार की तरफ आ गया और गिर जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। शव को देखने से लग रहा है कि चार-पांच दिन पहले उसकी मृत्यु हुई हो। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप