मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत जयलाल उच्च विद्यालय सपरदह के खेल मैदान में स्थानीय स्टार क्रिकेट क्लब के सौजन्य से टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान सपरदह ने मेहमान टीम नयाटोला को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यहां खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नयाटोला के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी नयाटोला की टीम ने धीरज के छह छक्के व चार चौके की मदद से 61, प्रशांत के दो छक्के व दो चौके की मदद से 24 व राजकुमार के तीन चौके की मदद से 15 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 18 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।सपरदह की ओर से कैफी ने पांच व अफजल ने दो विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी सपरदह की टीम ने मुकेश भारती के चार छक्के व पांच चौके की मदद से शानदार 49 रन, भोला भंडारी के चार छक्के व तीन चौके की मदद से 37 व वकार के तीन छक्के व दो चौके की मदद से 29 रनों की पारी के बदौलत 17 वें ओवर में छह विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। नयाटोला की ओर से धीरज व राजकुमार ने दो-दो विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सपरदह टीम के मु.कैफी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां डॉक्टर इम्तियाज आलम एवं मोहम्मद जुनैद थे।
उद्घाटन मुकाबले में बालाटोल ने कड़ामा को हराया
मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाटोला के खेल मैदान में स्थानीय युवाओं के सौजन्य से सछ्वावना कप जूनियर टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक उद्घाटन मुकाबले में बालाटोल की टीम ने कड़ामा की टीम को अंतिम ओवरों में दो विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्थानीय युवाओं की निगरानी एवं डॉक्टर चंद्रशेखर साह के संचालन में टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित कुमार लाल ने फीता काट कर किया। उन्होंने स्थानीय युवाओं का हौसला आफजाई कर धन्यवाद देते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। यहां खेले गए उद्घाटन मुकाबले में कड़ामा टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कड़ामा की टीम ने अमरजीत के 49, आयुष के 29, रत्नेश के 28 व सन्नी के 20 रनों की पारी के बदौलत निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट खोकर 160 रन बनाए।बालाटोल की ओर से सुफियान ने दो, आशीष व सोनू ने एक-एक विकेट लिए। जबाब में खेलने उतरी बालाटोल की टीम ने सोनू के 45, आशीष व भुख्खन के 20-20, सूरज के 14 रनों की पारी के बदौलत खेल के अंतिम ओवर में आठ विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। कड़ामा की ओर से रत्नेश ने तीन, अन्नान ने दो व आयुष, अब्बल व अमरजीत ने एक-एक विकेट लिए।मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालाटोल टीम के सोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां संजय शिकारी व राधे मंडल थे। वहीं स्कोरर मुकेश शर्मा थे। जबकि उद्घोषक के रूप में राजू स्टार, निशांत कुमार व डॉक्टर चंद्रशेखर साह ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक संचालन में प्रीतम कुमार, मुकेश कुमार, काजू कुमार, रंजीत कुमार, मुकलेश कुमार आदि की काफी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप