मधेपुरा। कोरोना काल में लंबे समय तक विद्यालय बंद रहने से छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य का काफी नुकसान हुआ है। विभागीय स्तर से बच्चों के छूटे पाठ्यक्रम की पढ़ाई को अल्प समय में पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के सभी छह संकुल के शिक्षकों को कैच अप कोर्स का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी छह संकुल पुरैनी, नयाटोला, चटनमा, दुर्गापुर, औराय व बासुदेवपुर में संकुलवार मास्टर ट्रेनर के द्वारा शिक्षकों को कैच अप कोर्स के उद्देश्य व उसके पूर्ति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि कोरोना काल के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण दूसरी से 10 वीं कक्षा तक के बच्चों के लर्निंग लेवल में आए ह्रास को पाटने के लिए विभागीय स्तर से कैच अप कोर्स तैयार किया गया है। इसको लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में 91, मवि नयाटोला में 62, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चटनमा में 73, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर में 42, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय औराय में 52 व मवि बासुदेवपुर में 56 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दो दिवसीय कैच अप कोर्स का गहन प्रशिक्षण दिया गया। वहीं मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड क्षेत्र के दो उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित कुल 16 शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने उपस्थित प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बताया कि पांच अप्रैल से अगली कक्षा में प्रोन्नत हुए बच्चों को पिछले कक्षा की पुस्तकों के चयनित पाठों को पढ़ाना है। ताकि पिछले साल हुए लर्निंग क्षति की पूर्ति किया जा सके। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण अधिगम प्राप्त करना उनके शैक्षिक विकास के लिए अनिवार्य है। विभाग ने बच्चों को अधिगम में हुई क्षति को पूरा करने के लिए अधिगम प्रतिफल और उससे जुड़े पाठ्य-पुस्तकों के चयनित पाठों के आधार पर सेतु सामग्री तैयार करवाया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक झा ने प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुल में आयोजित उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का जायजा लेकर प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षक के रूप में संकुल संसाधन केंद्र पुरैनी में सीआरसीसी सुधीर कुमार व मुकेश कुमार, नयाटोला में सीआरसीसी नरेश कुमार व बिजेंद्र प्रसाद यादव, चटनमा में सीआरसीसी संजीव कुमार सुमन व शिवनाथ झा, दुर्गापुर में सीआरसीसी विजय कुमार पासवान व मुरलीधर मुरारी, औराय में सीआरसीसी श्रीनिवास कुमार व पंकज कुमार यादव एवं बासुदेवपुर में सीआरसीसी सुनील कुमार भारती व रामदेव यादव आदि ने अपने-अपने संकुल क्षेत्र के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप