सहरसा। बनगांव थाना से सटे रजक टोला के समीप मंगलवार की देर शाम दीपक राय एवं मनीष ठाकुर के बीच हुई आपसी विवाद में हुई मारपीट में गोलीबारी भी की गई जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और फायरिग करने वाले आरोपित के घर दर्जनों लोग पहुंचकर मारपीट और लूटपाट कर घर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बनगांव पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कर जांच में जुट गई।पुलिस ने बताया कि गोली चलने की सूचना लोगों द्वारादी गई थी। लेकिन घटना स्थल से गोली चलने की कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस मामले में एक पक्ष के दीपक राय के द्वारा थाना में आवेदन देकर दूसरे पक्ष के मनीष ठाकुर, सोनू ठाकुर एवं गौरव झा पर नशे की हालत में गोली चलाने का आरोप लगाया है। वही दूसरे पक्ष के रानी देवी के द्वारा दीपक कुमार, सूरज कुमार, जगरनाथ राय, शिवम.कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य लोगों पर घर में घुसकर तोड़ फोर एवं मारपीट तथा लूटपाट का आरोप लगाया है।
घटना के बारे में थाना अध्यक्ष सरोज कुमार के द्वारा बताया गया है कि दीपक राय के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। दिए आवेदन में कहा है,कि मनीष ठाकुर गौरव झा सहित अन्य पांच छह की संख्या में आकर मेरे घर के सामने में गाली गलौज कर रहा था।मना करने पर हवा में गोली फायरिग करना कर दिया।आवेदन के आलोक में सोनू ठाकुर एवं गौरव झा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।जबकि दूसरे पक्ष रानी देवी के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप