सहरसा। लॉकउाउन के दौरान शहर के महावीर चौक की रहने वाली समाजसेवी किरण गुप्ता ने सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन किया। लॉकडाउन अवधि में अपने घर में ही मास्क बनाकर लोगों के बीच बांटती रही। मध्यम वर्ग से आनेवाली किरण गुप्ता ने कहा कि जब पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा था तो महामारी से लड़ने के लिए खुद को तैयार की और घर में ही खाली समय मिलने पर मास्क बनाना शुरू किया। वे कहती है कि पहले तो घर में पुराने साफ कपड़ों को ही काटकर मास्क बनायी। मास्क बनते ही उसे पहले आसपास पड़ोस में बांटना शुरू किया। इसके बाद मास्क बनाने के लिए दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करना शुरू कर दिया और दो तीन महिलाओं की टीम बनाकर शहर के 40 वार्डों के अलग-अलग मुहल्लों में जाकर जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण करते रहे। वे कहती है कि जब पूरी दुनिया ही इस वायरस से लड़ रही है तो एक नागरिक का भी फर्ज होता है कि वे भी अपने देश व समाज के लिए कुछ करें इसीलिए हमसे जो बन पड़ा अपनी सार्मथ्य के मुताबिक अपने खर्च से दूसरों के बीच नि:शुल्क मास्क का वितरण किया। वे अब तक करीब तीन हजार से अधिक मास्क का वितरण जगह-जगह कर चुकी है। वे कहती है कि अगर मन में ²ढ़ निश्चय हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है। मुझे ही शुरू में लगता था कि यह काम हमसे नहीं हो पाएगा, लेकिन जब मास्क बांटने निकली तो हमें लगा कि कोरोना को हराने के लिए मास्क कितना जरूरी है। आज यही कारण है कि सहरसा जिला ही नहीं पूरे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अन्य राज्यों से कम है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप