संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों को कोरोना टीकाकरण करने का शुभारंभ सोमवार को रेफरल अस्पताल बड़हिया एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतापुर में लखीसराय सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सीएस डॉ. आत्मानंद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के सभी लाभुकों का विशेष अभियान के माध्यम से कोरोना का टीकाकरण किया जाना है। विशेष अभियान के लिए प्रखंड के सभी पंचायत वार रोस्टर तैयार किया जाएगा। बड़हिया प्रखंड के नौ हजार नौ सौ 47 पेंशनधारियों के टीकाकरण के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतापुर में शिविर बनाया गया है। प्रखंड की हर पंचायत के 30 पेंशनधारियों को कम से कम प्रत्येक दिन टीका दिए जाने का लक्ष्य है। टीका लेने वाले पेंशनधारियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इस मौके पर प्रतापुर में लगभग 80 से अधिक एवं रेफरल अस्पताल बड़हिया में 100 से अधिक पेंशनधारियों को टीका दिया गया। इस मौके पर डीआइओ अशोक कुमार भारती, डीपीएम खालिद हुसैन, डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. ऋषिता, हेल्थ मैनेजर अन्नू कुमारी, अस्पताल प्रबंधक सुषमा कुमारी, एएनएम बिदु कुमारी, कौशल्या कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे। मननपुर में धरना 65वें दिन भी जारी
डॉग स्क्वॉयड की टीम ने शराब की खोज में की छापेमारी यह भी पढ़ें
संसू., चानन (लखीसराय) : बिहार दैनिक यात्री संघ के बैनर तले विभिन्न ट्रेनों का ठहराव मननपुर रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित करने के लिए चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 65वें दिन भी जारी रहा है। संघ मननपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बहाल करने एवं 16 जोड़ी ठहराव वाली ट्रेनों का परिचालन करने एवं 02351अप व 02352 डाउन का ठहराव मननपुर स्टेशन पर यथावत करने की मांग कर रहा है। संघ के सचिव विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे पदाधिकारी का कहना है कि स्थिति सामान्य होने पर सभी ट्रेनों वापसी होगी। अभी स्पेशल बनाकर ट्रेन चलाई जा रही है। वही संरक्षक सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज ने कहा कि संघ के सदस्य मंगलवार को धरना स्थल पर शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाएगा। मौके पर नंदकिशोर यादव, कन्हैया यादव, पूर्व मुखिया परशुराम यादव, बजरंगी यादव, वकील बिद, श्यामदेव चौरासिया, प्रताप पासवान, निरंजन पासवान, जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास वर्णवाल आदि उपस्थित थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप