मधेपुरा। बिहारीगंज बाजार में बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्के ने 50 हजार रुपये उड़ा लिये।
जानकारी के आधार पर तुलसिया निवासी कविता देवी अपने भाई श्रवण दास के साथ एएमवाइ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर बाइक से बाजार में घरेलू सामग्री खरीदने के लिए जवाहर चौक के समीप बाइक खड़ी कर सामान लेने चले गए। लौटते ही बाइक की डिक्की टूटी देखकर हैरान रह गया। बाइक की डिक्की में रखा पचास हजार रुपये और पासबुक गायब पाया। सूचना पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।
कार में शराब के साथ दो शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
बाइक लूट गिरोह का दो सदस्य गिरफ्तार मधेपुरा। पुलिस ने अंतरजिला बाइक लूट गिरोह के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट की घटना के बाद ग्वालपाड़ा व अरार ओपी को अलर्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि बाइक लूट गिरोह के पांच बदमाश अरार नहर के समीप लूट की योजना बना रहे थे । सूचना पर ग्वालपाड़ा थाना व ओपी पुलिस को दल बल साथ छापेमारी करने का निदेश दिया। ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा व ओपी प्रभारी ने तीन बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सहरसा जिले का सौरबाजार थाना क्षेत्र के रहुआ वार्ड नं 6 का निवासी मनीष कुमार व रामरतन उर्फ राम सिंह है। उन्होंने कहा कि बाइक लूट गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है। गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस उछ्वेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप