मधेपुरा। चौसा पश्चिमी पंचायत में बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चौसा पश्चिमी पंचायत वार्ड दो निवासी पवन साह की पत्नी ममता देवी रात्रि मे घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली के कटे तार के संपर्क मे आ गई। करंट लगने से झुलसी ममता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा मे भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ. बीजी शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कार में शराब के साथ दो शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
धसना के नीचे दबे बच्चे की इलाज के दौरान मौत मधेपुरा। प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के डुमरैल महादलित टोले में बीते दिनों धसना के नीचे दबे एक बच्चे की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक अन्य बच्चे का इलाज पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। मृत बच्चे का शव पहुंचते ही जहां टोले में कोहराम मच गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मालूम हो कि बीते 12 मार्च को उक्त टोला के पिछवाड़े स्थित पंकज गोस्वामी के बांसबाड़ी में भू-स्वामी द्वारा पोखर खुदवाया जा रहा था। पोखर की मेड़ पर बगल के महादलित टोला के चार बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक धसना गिरने से सभी बच्चे मिट्टी के नीचे दब गए। बच्चों के चिल्लाए जाने पर मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आनन-फानन में सभी बच्चे को मिट्टी के नीचे से निकाल कर उसे मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज करने के उपरांत दो बच्चे को घर भेज दिया गया था। वहीं दयानंद ऋषिदेव के पांच वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के जांघ की हड्डी टूट जाने व जयकृष्ण ऋषिदेव के छह वर्षीय पुत्र सचित कुमार को सांस लेने में हो रही कठिनाई को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था। जयकृष्ण ऋषिदेव के पुत्र सचित कुमार का मधेपुरा में पांच दिन इलाज होने के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप