मधेपुरा। थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के रहटा चौमुख के वार्ड सात में आग लगने से एक परिवार के तीन लोगों का फूस घर जलकर राख हो गया। पीड़ित जयप्रकाश मेहता, राकेश मेहता एवं पिन्टू मेहता ने बताया कि घर में श्राद्ध क्रम को लेकर खाना बनाने के क्रम में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची अग्निशामक वाहन से आग को पूरी तरह बुझाया गया। इस अग्निकांड में दो लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। परिजनों का कहना है कि श्राद्ध के भोज का सभी समान जल गया हैं। इस घटना पर मुखिया कल्पना देवी, पंसस कंचन देवी, विनीता देवी, ग्रामीण संजय दास, धीरेन्द्र मेहता, शंकर मेहता ने दुख व्यक्त किया हैं। सूचना पर पहुंचे अंचल कर्मी ने जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को विभागीय नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
कार में शराब के साथ दो शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
आगजनी में तीन घर जल कर राख
मधेपुरा। बेहरारी पंचायत स्थित कोल्हुआ वार्ड संख्या 10 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये। इस बाबत पीड़िता अविरन खातून, मशरुण खातून, कैली खातून ने अंचलाधिकारी शंकरपुर व शंकरपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि चूल्हे से निकले चिनगारी से आग लग गया। जबतक ग्रामीणों आग पर काबू पाते नजदीक नजदीक घर होने के कारण आग ने तीन व्यक्ति के घर को अपने चपेट में ले लिया। आगलगी से आनाज, कपड़ा सहित सभी समान जलकर राख हो गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार व समाजसेवी सुनील कुमार ने पहुंचकर सरकारी सहायता दिलाने की बातें कही। तत्काल पीडित के लिए भोजन व प्लास्टिक का व्यवस्था की।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप