सहरसा। कटिहार जिले के बारसोई में पदस्थापित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिनेश राम के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत की है। महिला थाना में की गई शिकायत में पीड़िता ने कहा कि उनकी जान पहचान सहरसा में वर्ष 2014 में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कार्यरत दिनेश राम से हुई थी। अपने को कुंवारा बताकर वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक वो मेरा यौन शोषण करते रहे। शादी करने का वादा कर हर बार मुकरते रहे। वर्ष 2017 में उसका स्थानांतरण अरवल हो गया। जाने से पहले कहा कि अरवल से आने के बाद शादी कर लूंगा। फिर वहां से उसका पदस्थापन कटिहार के बारसोई में हुआ। तब मुझे कटिहार बुला लिया और पति पत्नी की तरह मेरे साथ रहे और शादी के नाम पर हर बार कहता कि अब शादी कर लूंगा। एक दिन मुझे पता चला कि वह शादीशुदा हैं। जब यह बात मैंने उनसे कही तो वह मारपीट पर उतारू हो गए और मारपीट कर कटिहार से भगा दिया। इधर मैं सहरसा अपने घर आ गयी। इतना ही नहीं वर्ष 2018 से 2021 तक मेरे घर पर आकर मेरा यौन शोषण करता रहा। इधर नौ जनवरी 21 को भी मेरे साथ यौन शोषण किया। शादी नहीं करने पर उसे नोटिस भेजा गया तो 19 मार्च 21 को घर पर आकर रात में मारपीट कर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। मेरे चिल्लाने पर मेरी मां आयी तो वह भाग गया। पीड़िता की शिकायत करने पर महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपित अधिकारी दिनेश राम ने बताया कि इसी तरह का हल्ला वर्ष 2016 में उक्त महिला को लेकर किया गया था। मामले में डीएम के आदेश से जांच कराई गई थी। जिसमें वे निर्दोष पाए गए थे। उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह से निराधार है। बदनाम करने की साजिश की गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप