इंटर की परीक्षा दोबारा देने के लिए नूतन ने बैठाई थी स्कॉलर

लखीसराय । सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लेखापाल नूतन मेहता किसी न किसी तरीके से चर्चाओं और विवादों में रही है। स्नातक करने के बाद सूर्यगढ़ा सामुदायिक केंद्र में लेखापाल के पद पर नौकरी करते हुए नूतन मेहता अच्छी नौकरी पाने की चाहत लिए अपनी उम्र कम करने के लिए पुन: मैट्रिक उत्तीर्ण हुई। इसके बाद अच्छे अंकों से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होने की जुगत में जुट गई। नूतन मेहता ने वर्ष 2018 की इंटर की परीक्षा में सूर्यगढ़ा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर अपने बदले इंटर की परीक्षा देने स्कॉलर छात्रा मुंगेर जिले की बरियारपुर थाना क्षेत्र की बरियारपुर कालीस्थान निवासी मनमोहन साह की पुत्री शबनम कुमारी को बैठाई थी। 14 फरवरी 2018 को परीक्षा के दौरान लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को फोन करके बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर नूतन मेहता नामक छात्रा की जगह स्कॉलर छात्रा परीक्षा दे रही है। इसके बाद जांच शुरू हुई परंतु एडमिट कार्ड पर इतना सटीक फोटो चिपका हुआ था कि परीक्षा हॉल में बैठी शबनम कुमारी का ही फोटो प्रतीत हो रहा था। हस्ताक्षर भी हूबहू एडमिट कार्ड में किए गए हस्ताक्षर से मिल रहा था। इधर अनुमंडल पदाधिकारी उक्त छात्रा के स्कॉलर होने की बात पर अड़े हुए थे। थकहार कर केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी ने उक्त छात्रा को सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में स्कॉलर छात्रा ने सच्चाई कबूल कर ली। इसके बाद केंद्राधीक्षक संजय कुमार सिंह के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 21/08 के तहत नूतन मेहता एवं स्कॉलर छात्रा शबनम कुमारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। नूतन मेहता के एक पुरुष मित्र सूर्यगढ़ा बाजार के एक प्रसिद्ध व्यवसायी युवक ने एड़ी-चोटी एक कर 14 फरवरी की रात को ही सूर्यगढ़ा थाना से ही स्कॉलर शबनम कुमारी को जमानत दिला दिया। बैंक कर्मी ऋषिदेव कुमार के पिता नरेंद्र कुमार उस समय लखीसराय डायट के प्रिसिपल थे। नूतन मेहता ने उसके स्कॉलर को पकड़वाने का आरोप ऋषिदेव कुमार के पिता पर लगाकर उनसे काफी झगड़ा भी की थी। इस बात को लेकर गुस्से में आकर ऋषिदेव कुमार ने उक्त मामला में कुछ दिनों तक इन्ट्रेस्ट भी लिया था। इसको लेकर नूतन मेहता ने ऋषिदेव कुमार को देख लेने की धमकी भी दी थी। पुलिस 10 अप्रैल 18 को ही नूतन मेहता एवं स्कॉलर शबनम कुमारी के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित भी कर चुकी है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार