लखीसराय । मुंगेर डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह सोमवार को मुख्य डाकघर लखीसराय सभागार में बड़हिया लखीसराय और किऊल उप डाकघर अंतर्गत कुल 56 शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल के साथ बैठक की। बैठक में सहायक डाक अधीक्षक उमाशंकर कुमार, लखीसराय डाकघर के डाकपाल मनीष कुमार आनंद भी मौजूद थे। डाक अधीक्षक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लखीसराय जिले में अब तक हुई प्रगति की शाखावार समीक्षा की। जिसमें पाया कि डाक विभाग द्वारा दिसंबर 2020 और जनवरी-फरवरी 2021 में खाता खोलो अभियान के तहत जो लक्ष्य दिया गया था। वह अभी पूरा नहीं हुआ है। कुल निर्धारित 53 हजार खाता खोलने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 43,000 नया खाता खोला गया है। इस पर डाक अधीक्षक ने सभी शाखा डाकपाल को 20 मार्च यानि 5 दिनों के अंदर शत-प्रतिशत खाता खोलकर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। समीक्षा में डाक अधीक्षक ने पाया कि संग्रामपुर, तेतरहट, महिसोना, सदायबीघा, डुमरी, मानो लक्ष्मीपुर आदि शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जबकि शाखा डाकघर कोनाग, खुटहा डीह, वीरूपुर बिलौरी धीरादाढ़ का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। इन सभी शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल को बैठक में खड़ा करके डाक अधीक्षक ने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण डाक बीमा योजना की भी शाखावार समीक्षा की गई। जिन शाखा डाकघर द्वारा बीमा योजना की प्रगति कम पाई गई उन्हें 20 मार्च तक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डाक अधीक्षक ने सभी शाखा डाकपाल को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में 31 मार्च तक एक-एक गांव का चयन कर उस गांव को संपूर्ण सुकन्या गांव, संपूर्ण बीमा गांव एवं संपूर्ण आईपीपीबी गांव घोषित करने की जिम्मेदारी दी।
वाहन चेकिग में तीन शराबी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप