वाहन चेकिग में तीन शराबी गिरफ्तार

लखीसराय । हलसी पुलिस ने रविवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान ऑटो पर सवार तीन शराबी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सांढमाफ गांव से शराब पीकर एक ऑटो पर सवार चार-पांच व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए हलसी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने थाना के समीप लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क पर वाहन चेकिग अभियान चलाया। वाहन चेकिग में सिकन्दरा की ओर एक ऑटो पर तीन-चार व्यक्ति सवार होकर आए। जिनसे पूछताछ करने पर तीनों व्यक्ति शराब की नशे में पुलिस से उलझ गए। तीनों व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जिनकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच के क्रम में भागीरथ कुमार, विकास कुमार एवं नवल किशोर के शराब पीने की पुष्टि की गई। तीनों शराबी तेतरहट थाना क्षेत्र के महिसोना गांव के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों व्यक्ति के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बालू लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, उप चालक जख्मी


संसू., हलसी (लखीसराय) : सोमवार की अल सुबह हलसी थाना क्षेत्र के लखीसराय-सिकन्दरा मुख्य सड़क के किनारे गोवर्धनबीघा के सामने एक बालू लदे ट्रक के चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक सड़क किनारे 30 फीट गड्ढे में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें ट्रक का उपचालक जख्मी हो गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी पर हलसी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इसके बाद ट्रक की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार को किया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक ट्रक (बीआर2एम/1884) नवादा जिले के कादिरगंज स्थित नदी से बालू लेकर सिकन्दरा से लखीसराय की ओर जा रहा था। रास्ते में प्रेमडीहा गांव से दक्षिण गोवर्धनबीघा के समीप ट्रक के आगे का पहिया टूट गया। जिसके कारण चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें उपचालक ट्रक के अंदर फंसकर बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उपचालक को ट्रक से निकाल कर इलाज के लिए लखीसराय ले गए।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार