सहरसा। विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर सोमवार को पीएचसी महिषी में यक्ष्मा उन्मूलन
कार्यक्रम के तहत टीबी बीमारी से बचने के उपायों पर चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामाधार सिंह की अध्यक्षता में बीडीओ विनय मोहन झा ने टीबी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता बतलायी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी पीएचसी में टीबी रोगियों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं आशा को संबोधित करते प्रभारी डॉ.सिंह ने कहा कि माइक्रोवेक्टीरियम तथा ट्यूबरोक्लोसिस नामक जीवाणु से टीबी होती है। उन्होंने कहा कि मानव इतिहास में अन्य संक्रामक रोगों की तुलना में टीबी से मरने वालों की संख्या अधिक है। उन्होंने टीबी का निदान हेतु चिकित्सा के विधि पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक के दौरान डीटीओ विनय कुमार,यक्ष्मा एसटीएस संजय कुमार,एलटी रंजीत कुमार, जीएनएम प्रतिभा कुमारी, गुलशन कुमार, राजेश कुमार,श्रवण कुमार, प्रवीण कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार,अफजल हुसैन, वासुदेव कुमार आदि ने टीबी के लक्षण व उससे निदान की जानकारी दी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप