मधेपुरा। महाशिवरात्रि की शाम बाबा सिंहेश्वर मंदिर से बाबा भोलेनाथ की बरात निकली। बाबा के विवाहोत्सव के मौके पर बाबा मंदिर से निकली बाबा की बारात में हजारों श्रद्धालु बरात के रूप में शामिल हुए। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने बरात का स्वागत किया। शर्मा चौक पर लस्सी की व्यवस्था प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल की तरफ से किया गया था। बाजार में घूमने के बाद बाबा की बारात गौरीपुर मैया पार्वती के मायके गई। जहां बाबा के विवाह की रस्म पूरी की गई। बाबा के बारात में स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, डीडीसी बिनोद कुमार सिंह, एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति के सचिव नीरज कुमार, डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, बीडीओ राजकुमार चौधरी, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, मंदिर न्यास समिति सदस्य विजय कुमार सिंह, बबलू ऋषिदेव, रूपेश रूपक, कन्हैया अग्रवाल, गणेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
शिवालयों में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़
मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी जो देर शाम तक लगी रही। इस दौरान जगह जगह पर राम धुनी व शिव परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है। कई जगहों पर शिव की बरात के लिए झांकी भी निकाली गई। क्षेत्र में भक्ति माई का माहौल बना हुआ है। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यद्यपि शिवालयों पर जल अभिषेक के लिए गुरुवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इससे जल अभिषेक करने में कई जगहों पर भीड़ बेकाबू होती भी दिखी। प्रशासन की ओर से प्रखंड क्षेत्र के कई शिवालयों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। लागातार आलमनगर थानाध्यक्ष सहित पुलिस प्रशासन लगातार जगह जगह पर मुस्तैद दिखे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप