मधेपुरा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आलमनगर पानी टंकी मैदान में संकल्प सभा माकपा के अंचल मंत्री कामेश्वर पासवान की अध्यक्षता में की गई। यहां नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।
माकपा पोलिट ब्यूरो के सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाषिनी अली ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और नीतीश सरकार की लाई महंगाई से गरीबों की हालत खराब है। गरीब, मजदूर देशवासियों की कमर तोड़ी जा रही है। जहां किसानों से तीन रुपए की दर से खरीदे आलू को बाजार में 50 रुपये के भाव से बेचकर आम जनों के साथ सरेआम लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान मजदूरों के बीच गैस, डीजल, पेट्रोल आदि के मूल्य वृद्धि से भी जीना दुश्वार हो गया है। जबकि सरकार को एक सालों से कोरोना से त्राहिमाम की हालत देखते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने की जरूरत थी, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। बावजूद असाध्य महंगाई से गरीबों के बेटी की शादी, बेटे की पढ़ाई, बीमार लोगों की इलाज आदि समस्याओं से तंगी की दौर आ चुकी है। इस महंगाई के दौर गरीबों को उबरना संभव नहीं दीख रहा है। इनके अलावा संकल्प सभा को माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार, जनवादी महिला समिति के महासचिव रामपड़ी देवी, भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, माकपा के जिलामंत्री मनोरंजन सिंह, राजद नेता इंजीनियर नवीन कुमार माकपा के वरिष्ठ नेता गणेश मानव, कमलेश्वरी साह, श्यामानंद गिरी, अधिवक्ता कृत नारायण यादव, शिवेश मंडल, सोनू कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
अब 31 मार्च तक बनेंगे गोल्डन कार्ड यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप