मधेपुरा। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की अवधि का विस्तार कर दिया है। सरकारी निर्देशानुसार अब 31 मार्च तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे।
मालूम हो कि बीते 17 फरवरी से शुरू हुए गोल्डन बीमा कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तीन मार्च को समाप्त हो गई थी, लेकिन शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड नहीं बन पाने की स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर से अवधि का विस्तार कर इसे 31 मार्च कर दिया गया है। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में निर्धारित तिथि तीन मार्च तक एक पखवाड़े के अंदर प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों में कुल 12,799 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुका है। पखवाड़ा में पुरैनी प्रखंड जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहां 18.5 प्रतिशत की दर से गोल्डन कार्ड बनाया गया है। पुरैनी प्रखंड में 95 गोल्डन कार्ड प्रतिदिन प्रति कार्यपालक सहायक के द्वारा बनाया गया है। प्रखंड क्षेत्र में मकदमपुर पंचायत का सबसे अधिक 29.2 प्रतिशत रहा है। यहां गौरव कुमार कार्यपालक सहायक थे। सपरदह पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक काजल कुमारी ने पखवाड़े के दौरान 2044 कार्ड बनाकर जिले में प्रथम स्थान पर रही है। जबकि प्रखंड क्षेत्र में 69,208 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। बीडीओ ने बताया कि सरकारी स्तर से पूर्व के निर्धारित तिथि को विस्तार करते हुए 31 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। विस्तारित अवधि के दौरान छूटे हुए लाभार्थी अपने-अपने पंचायत में स्थित आरटीपीएस काउंटर सहित पूर्व के निर्धारित स्थानों पर जाकर अपना गोल्डन बीमा कार्ड बनवा सकेंगे। बीडीओ ने यह भी बताया कि पंचायत क्षेत्र में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक को पुन: इस कार्य में लगा दिया गया है। साथ ही सभी पंचायत सचिव, टोला सेवक, डीलर, आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता को लोगों को गोल्डन बीमा कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने का भी निर्देश दिया गया है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप