सहरसा। आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में महिलाओं की शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है।
इस बाबत कॉलेज के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 महिलाओं के लिए वरदान विषय को लेकर आयोजित सेमिनार में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिला शिक्षा कितना प्रभावी साबित हुआ है इस पर केन्द्रित देश में नई शिक्षा नीति खासकर महिलाओं के लिए कितना और प्रभावी और वरदान साबित होगा इस पर खुले रूप से चर्चा की जाएगी। सेमिनार आयोजन की तैयारी को लेकर कॉलेज के प्राध्यापक सह जन संपर्क पदाधिकारी अभय कुमार मनोज ने कहा कि सेमिनार में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं, अध्यापिकाओं के अलावा शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र से कई महिला हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके मार्गदर्शन से राष्ट्रीय शिक्षा नीति महिलाओं के लिए वरदान परिचर्चा से महिलाओं को एक नई दिशा मिल सके।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप