मधेपुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए कर प्रखंड प्रशासन तैयारी में लग गया है। प्रखंड क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चुनाव को लेकर प्रक्रिया आरंभ करते हुए प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले ब्लू टूथ की व्यवस्था व बूथ तक मतदाता कैसे पहुंचे इसको लेकर लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधि पदाधिकारी के साथ विचार बीमार करते हुए चुनाव को लेकर कई निर्णय लिए गए। बीडीओ ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। जबकि मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। गाइडलान के तहत पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और शीघ्र ही चुनाव आयोग पंचायत चुनाव के लिए तिथि की घोषणा करेंगे। इस बार प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दो जिला पार्षद 14 पंचायत में मुखिया, 14 ग्राम कचहरी में सरपंच, 19 पंचायत समिति सदस्य, 193 वार्ड सदस्य व 193 पंच का चयन प्रखंड के एक लाख 11 हजार 318 मत दाता अपने मतदान का प्रयोग कर चयन करेगी। वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड के 14 पंचायत में 193 बूथ बनाया गया है। प्रत्येक पंचायत में एक कलेस्टर ईवीएम सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। आयोग ने चुनाव में उम्मीदवारों के प्रस्तावकों को लेकर भी निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार पंचायत निकायों व ग्राम कचहरी के पदों के उम्मीदवारों के लिए प्रस्तावक बनने की प्रक्रिया निर्धारित की है। पंचायत चुनाव के तहत प्रखंड में एक लाख 11 हजार 318 मतदाता जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी के सदस्यों का चयन करेंगे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप