माघी पूर्णिमा के दिन महानंदा नदी में डूबे तीसरे युवक का शव बरामद

किशनगंज । बिहार-बंगाल बॉर्डर पर महानंदा नदी में माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करने के दौरान नदी में डूबे तीसरे युवक का शव बरामद कर लिया गया। मंगलवार सुबह को यानी चौथे दिन टाउन थाना क्षेत्र के लालबाड़ी गांव के निकट ही महानंदा में शव को तैरता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस ने कानकी निवासी बिट्टू पोद्दार(18) पिता बाबला पोद्दार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव बरामदगी की सूचना मिलने के बाद स्वजनों के बीच हाहाकार मच गया। स्वजन भी भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंच गए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया गया।


बताते चलें कि माघी पूर्णिमा के मौके पर शनिवार दोपहर को बंगाल के कानकी निवासी चार दोस्त किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र सीमा में लालबाड़ी, मंझोक गांव के समीप महानंदा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान चारों नदी में समा गए। चारों युवकों को डूबता देख स्नान कर रहे लोग शोर मचाने पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने डूबते हुए किशोरों को बचाने की चेष्टा की। जिसमें कानकी निवासी अंकित राम(19)पिता कजरा राम को बचा लिया गया। अत्यधिक पानी पी लेने के कारण उसकी स्थिति गंभीर होने पर फौरन इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बीच घटना किशगनंज सीओ समीर कुमार मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद कानकी निवासी अभय बांसफोड़(18) पिता अजय बांसफोड़ और सुमन चौधरी(19)पिता बैजनाथ चौधरी का शव गहरे पानी से खोज निकाला। जबकि कानकी निवासी बिट्टू पोद्दार का कोई अता पता नहीं चल पाया था।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार