मधेपुरा। प्रखंड की मधुकरचक पंचायत के अधिकांश वार्ड सदस्यों ने मुखिया, मुखिया पति व पंचायत सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी सहित स्थानीय पदाधिकारी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में 12 वार्ड सदस्य में नौ सदस्य रेखा देवी, मिथलेश यादव, अनिता देवी, राजू कुमार सिंह, राजमनी देवी, मुकेश कुमार, माला देवी, पूजा कुमारी, रेणु देवी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से मुखिया नूतन देवी, मुखिया पति अमरेंद्र कुमार यादव, पूर्व पंचायत सचिव राजपाल मुखिया ने मिलीभगत से वार्ड 11 में पीसीसी सड़क का निर्माण कराने नहीं दिया। जबकि अपने चेहते वार्ड संख्या छह के वार्ड सदस्य अशोक मंडल से बिना आबादी वाले क्षेत्र में मिट्टी भराई, ईट सोलिग और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया है। इस सड़क के निर्माण में राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत बीडीओ प्रकाश कुमार को दिए जानें के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। मुखिया और उनके पति धमकी देते हैं कि जो पदाधिकारी जांच करने आएंगे तो जवाब दिया जाएगा। वहीं वार्ड 11 के वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार यादव का कहना हैं कि पूरे मामले की सूचना जिला पदाधिकारी के मोबाइल पर दिया गया है।
फर्जी आधार कार्ड पर पैक्स चुनाव संपन्न कराने का आरोप यह भी पढ़ें
कोट मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का वार्ड स्तर पर बैठक कर योजना का चयन किए जाने का प्रावधान है। इसके बाद ही योजना का क्रियान्वयन किया जाता है। वार्ड छह में मुख्य सड़क से दरगाह जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति को देखकर विभागीय नियमानुसार सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। वार्ड सदस्यों की आपत्ति को देखकर स्थलीय जांच की गई है। प्रकाश कुमार, बीडीओ
बिहारीगंज ( मधेपुरा) जिस वार्ड सदस्य को सात निश्चय योजना में 60 प्रतिशत राशि आवंटन कराने के बावजूद कार्य नहीं किया गया है। उनके द्वारा ही दूसरे वार्ड सदस्यों को परेशान करने की मंशा से आरोप लगाया जा रहा है। वार्ड छह में सात निश्चय योजना से निर्माणाधीन सड़क मुस्लिम समुदाय के दरगाह तक जाती है। किसानों और मजदूरों के लिए सड़क उपयोगी साबित होगी। राशि लेकर कार्य नहीं कराने वाले वार्ड सदस्य कार्रवाई होने की भय से बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। नूतन देवी, मुखिया
मधुकरचक, बिहारीगंज (मधेपुरा)
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप