मधेपुरा। चौसा पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव फर्जी आधार कार्ड पर संपन्न कराने का आरोप लगाया गया है। आरोप पराजित प्रत्याशी नीरज कुमार पासवान ने लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी पटना को आवेदन भेजकर शिकायत की है। यद्यपि गड़बड़ी का मामला मतगणना परिणाम के बाद सामने आया है। विजयी प्रत्याशी मु. कलीम ने पराजित प्रत्याशी के आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि मतदान पारदर्शिता के साथ हुआ। मतदान के वक्त सभी प्रत्याशी के अभिकर्ता मौजूद थे। यदि गड़बड़ी हो रही थी तो उसी वक्त शिकायत किया जाना चाहिए। अब परिणाम भी सामने आ गया है। हार से आहत होकर पराजित प्रत्याशी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। मामला चौसा पश्चिमी पंचायत में हुए पैक्स अध्यक्ष पद से जुड़ा हुआ है। पैक्स चुनाव का परिणाम आते ही द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्रत्याशी नीरज कुमार पासवान ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मधेपुरा व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना को आवेदन देकर पुन: चुनाव कराने का मांग किया है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना व जिला पदाधिकारी मधेपुरा को आवेदन देकर कहा कि चौसा पश्चिमी में पैक्स चुनाव को लेकर पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया था। पूरी प्रक्रिया के बाद प्रचार-प्रसार में लग गया। इसी बीच मतदान के दिन दोपहर में पता चला के अस्पताल के समीप एक डिजिटल स्टूडियो में फर्जी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जब वह लोग स्थल पर पहुंचे तो वहां पर विजयी प्रत्याशी मु. कलीम व एक अन्य लड़का जिसे वे पहचानते नहीं है के साथ फर्जी रूप से आधार कार्ड को स्क्रीनिग कर एडिट कर रहा था। हल्ला करने पर अज्ञात लड़का व विजयी प्रत्याशी लैपटॉप लेकर भाग रहा था कि लैपटॉप हाथ से गिर गया और क्षतिग्रस्त हो गया। आपसी समझौता के चक्कर में वह लोग फिर से लैपटॉप लेकर निकाल लिया। चुनाव में मु. कलीम 105 वोट से बढ़त बनाकर विजयी हो गया। उन्होंने दावा किया कि आधार कार्ड बनाने से संबंधित ऑडियो क्लिप भी है जिसमें फर्जी आधार कार्ड बनाने की बात कही जा रही है। इस तरह से लगभग 140 से 150 फर्जी वोटिग हुआ है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप