तीन दिन में गोली मारने की दूसरी वारदात से सहमे हैं लोग

मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। एक वारदात की गुत्थियां सुलझ भी नहीं पाती है कि दूसरी घटना को अंजाम दे दिया जाता है। महज तीन दिनों के अंदर गोली मारने की दूसरी वारदात ने हिला कर रख दिया है। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है। पुलिस अपराध को रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही है। अपराध नहीं रोक पाने की बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है। लोग कहते हैं कि आखिर क्या वजह है कि पुलिस अपराध पर काबू नहीं पा रहे हैं। इस बात को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि न तो नीचे के अधिकारी कुछ सुनने को तैयार हैं और न ही शिकायत होने पर ऊपर के अधिकारी कार्रवाई करते हैं। लोग यह भी कहते हैं कि जब आवाज बुलंद होगी तो अधिकारी के लिए बड़ा सर दर्द बनेगा। तीन दिनों के भीतर गोली मारने की दूसरी वारदात क्या संदेश दे रहा है। लोग कहां सुरक्षित हैं। थाना क्षेत्र के रामपुर खोड़ा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सोमवार 15 फरवरी की रात बदमाशों ने बहादुर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात की गुत्थी पूरी तरह सुलझा भी नहीं कि बुधवार को इसी पंचायत के मंटू साह नामक को गोली मार दी गई। युवक जिदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। एक के बाद एक वारदात से इलाके के लोगों में भय बना हुआ है। इतना ही नहीं इसी पंचायत के सोनवर्षा गांव में 28 दिसंबर को अमित कुमार नामक युवक की हत्या हुई। वह एक दुकान में मुंशी का काम करता था। इस वारदात के बाद लोगों में भारी आक्रोश दिखा था। उस समय 16 घंटे तक सड़क जाम रहा था। बाजार बंद रहा था। वह घटना भी पहेली बना हुआ है। हत्या की बात ही नहीं है। इलाके में आए तीन लूट की बड़ी बड़ी वारदात सामने आया। यद्यपि किसी भी वारदात की गुत्थी नहीं सुलझ पाता है। बुधवार के वारदात के मामले में एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। स्वजनों के शिकायत आवेदन का इंतजार है। प्राथमिकी के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार