सहरसा। मंगलवार की शाम सहरसा-पतरघट मुख्य सड़क के कपसिया गाछी के सामने दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार छह जख्मी को स्थानीय लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। दो की स्थिति नाजुक देख सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। चार का इलाज पीएचसी में चल रहा है।
---
बेटा एवं एक भाई के साथ जा रहा था ससुराल
सोनबसा थाना क्षेत्र के रखौता निवासी जख्मी अर्जुन साह ने बताया कि वे बाइक से अपने पुत्र छह वर्षीय आनंद तथा भाई अरविद साह के साथ मोरकाही ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार चार लोग तेज रफ्तार से उनकी बाइक में सामने टक्कर मार दी। वो अपने बेटा के साथ सड़क पर ही पलट गए तथा सभी लोग बेहोश हो गए। उनका छह साल के बेटे आनंद ने मौके पर दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक पर सवार चार व्यक्ति भी जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के अनुसार कमलजड़ी से पतरघट आ रही बाइक सवार नशे की हालत में थे।
----
जख्मी
1. अर्जुन साह 26 साल
2. अरविद साह 35 साल
पिता सीता राम साह
रखौता थाना सोनबस
---------
जख्मी
3. बलवीर साह 21 पिता रवेन साह
4.अमित कुमार 23 पिता फुलेन्द यादव
5. दिल चंद सादा 21 पिता मुंशी सादा
6. मृत्युंजय साह पिता हीरा साह
सभी बिसनपुर पंचायत के वार्ड 09 कमलजड़ी वस्ती का निवासी हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप