- जिले में बनाए गए 19 परीक्षा केंद्र
- एक फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी इंटर की परीक्षा
-------------
संवाद सूत्र, सहरसा: जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से होगी। परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला प्रशासन ने इंटर परीक्षा के शांतिपूर्ण ढंग संचालन के लिए उड़नदस्ता टीम बनायी गयी है। इंटर की परीक्षा में 20 हजार 97 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिसके लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 17 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में और शेष दो परीक्षा केंद्र सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें सिर्फ छात्राओं का ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें दो आदर्श केंद्र सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में है। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है।
------------------------
जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र
1. मनोहर हाई स्कूल, सहरसा
2. अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय, सहरसा
3. डीसी इंटर कॉलेज, सिमरीबख्तियारपुर
4. हाई स्कूल, सिमरीबख्तियारपुर
------------------------
शहरी क्षेत्र में बनाए गए अन्य परीक्षा केंद्र
1. जिला स्कूल
2. गर्ल्स हाई स्कूल
3. रमेश झा महिला महाविद्यालय
4. एमएलटी सहरसा कॉलेज
5. आरएमएम लॉ कॉलेज
6. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय
7. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय
8. रूपवती हाई स्कूल
9. प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय
10. एकलब्या सेंट्रल स्कूल
11. इवनिग कॉलेज
12. बनवारी शंकर महाविद्यालय
13. मनोहर हाई स्कूल, बैजनाथपुर
14. पालिटेकनिक महाविद्यालय
15. पीजी सेंटर
-----------------
कोट
जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन के लिए विभाग कृत संकल्पित है।
जयशंकर प्रसाद ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहरसा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप