सहरसा। बसनाही थाना क्षेत्र के बरगांव गांव निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी दिनेश्वर झा से पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग किए जाने और इंकार किए जाने से जान मारने की धमकी देने का एक मामला उजागर हुआ है। इस बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा सहित बदमाशों के विरुद्ध कानूनी करवाई की गुहार लगाई है।
थाने को उपलब्ध कराए गए आवेदन में पीड़ित दिनेश्वर झा द्वारा बताया गया है कि गांव से बाहर रहने की वजह से खेत की देखरेख करने के लिए भतीजा विनोद कुमार झा उर्फ गुड्डू झा को लगाया गया था जो फसल बेच कर बिना हिसाब किए कुछ राशि दे दिया करता था परंतु, अब में खुद से गांव में रहकर खेत की देखरेख करने लगे। इसी क्रम में मेरा भतीजा मुझे लगातार परेशान करने लगा। पिछले तीन महीने से फसल देना बंदकर दिया। मांगने पर टालमटोल करते हुए कहता है कि फसल बिक्री किया हूं। पैसा आएगा तो दे दूंगा। पुन: जब मैं उसके घर पर पैसा मांगने गया तो गुड्डू झा उग्र होकर मेरे साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। धमकी देते हुए कहा कि पांच लाख रुपये दोगे तो जमीन छोड़ दूंगा। नहीं तो जान से भी मार दूंगा। उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष स्वेत कमल ने बताया कि आवेदन दोनों पक्ष से मिला है। इस मामले की छानबीन की जा रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप