अभिलेखागार से गिरफ्तार दो बिचौलिए पर मामला दर्ज

सहरसा। अभिलेखागार में डीएम के आदेश पर हुई छापेमारी के दौरान धराए दो बिचौलियों पर जिला अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी मु. अहमद अली अंसारी ने सदर थाना में केस दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि सूचना प्राप्त हुई कि जमीन संबंधित कार्य के लिए बाहर से आनेवाले व्यक्तियों से ठगी और बिचौलियागिरी करने वाले व्यक्ति जिला अभिलेखागार में मौजूद हैं। इसके बाद वहां पहुंचकर जांच की गई और मौजूद लोगों से आने का कारण पूछा गया। पूछताछ के दौरान दुम्मा निवासी प्रभाष कुमार एवं न्यू कॉलोनी निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता द्वारा ठोस जवाब नहीं दिया गया एवं अभिलेखागार के अंदर रहने का कारण नहीं बताया गया। आवेदन में कहा है कि बिना कार्य के ही प्रभाष कुमार एवं गोपाल प्रसाद गुप्ता अभिलेखागार के अंदर मौजूद थे जिससे यह प्रतीत होता है कि दोनों व्यक्ति अभिलेखागार में जमीन संबंधित कागजात का नकल आदि प्राप्त करने के लिए बाहर से आने वाले व्यक्ति के साथ ठगी व बिचौलियागिरी का काम करते थे। मामले में सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।



डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार