संवाद सूत्र, काराकाट : रोहतास। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने बिक्रमगंज स्टेट हाइवे पर जमुआ पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम छापेमारी अभियान चला बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त कर लिया। पुलिस को देख चालक ट्रक से कूद भागने में कामयाब हो गए। हालांकि छापेमारी दल ने इस दौरान तीन लाइनरों को गिरफ्तार करने में सफल रहा है। अभियान का नेतृत्व कर रहे सीओ रविराज ने उसी दिन देर शाम थाना में आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में तीन ट्रक चालकों पर खनिज संपदा का अवैध उत्खनन व परिवहन करने तथा तीन पर लाइनर की भूमिका निभाने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।
सीओ ने बताया कि एसडीएम व एसडीपीओ के निर्देशानुसार वे शाम में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद व पुलिस बल के साथ बालू के अवैध उत्खनन व परिचालन के विरूद्ध छापेमारी के लिए निकला थे। बड़ीहां-बिहटा पथ से सिकरिया होते बिक्रमगंज स्टेट हाइवे के जमुआ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी बालू लदे तीन ट्रक दिखाई दिए। पूछताछ करने के लिए उतरते ही तीनों चालक जहां-तहां ट्रक छोड़ भाग निकले। इस बीच तीन अन्य वाहन स्कार्पियो व मारुति कार पर सवार तीन लोग वहां आए और ट्रकों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। ये अवैध बालू उत्खनन व परिवहन में लाइनर का काम कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया । अन्य की तलाशी के दौरान उनमें किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिले है। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तारों में जिला संत कबीरनगर अंतर्गत मौली थाना के भगवानपुर पूर्वी धोबखड़ा निवासी श्रीभगवान राय के पुत्र संजय कुमार, थाना नावानगर बक्सर के चकौड़ा निवासी हीरालाल सिंह के पुत्र संजय कुमार व इसी थाना के स्थानीय बाजार निवासी रघुवंश सिंह शामिल हैं। इन पर अवैध बालू खनन कराने व सरकारी कार्य मे बढ़ा डालने का आरोप भी प्राथमिकी में लगाया गया है। मौके से दो स्कार्पियो व एक मारुति कार को जब्त कर गिरफ्तार लाइनरों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। जब्त ट्रकों को फिलहाल सड़क किनारे उसी जगह पर चौकीदारों की निगरानी में रखा गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस