लापरवाही बरतने पर सौरबाजार बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सहरसा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में सौरबाजार प्रखंड से संबंधित लाभुकों के अग्रेतर किश्त के भुगतान मामले में लापरवाही बरतने पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने सौरबाजार के बीडीओ सोनिया ढांढननियां से स्पष्टीकरण पूछा है। डीडीसी ने बीडीओ को 24 घंटे के अंदर जबाव मांगा है कि इस शिथिलता के लिए क्यों नहीं प्रपत्र क गठित करने के लिए विभाग को संसूचित किया जाए। इस बाबत डीडीसी ने गत 26 नवंबर, एक दिसंबर, दो, नौ दस, 11 और 12 दिसंबर के एफटीओ वेरीफाई की समीक्षा करते हुए पाया कि कई आवेदकों का एफटीओ वेरीफाई लंबित है। उन्होंने स्पष्टीकरण के जरिये कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में द्वितीय किश्त के लिए तीन एवं तृतीय किश्त हेतु 16 लाभुकों के भुगतान हेतु आज की तिथि में आपके स्तर से वेरीफाई हेतु लंबित है। डीडीसी ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसे महत्वपूर्ण योजना के कार्यान्वयन आपके द्वारा बाधित किया जा रहा है तथा आपकी शिथिलता के कारण आवास की पूर्णता की प्रगति प्रभावित हो रही है। डीडीसी ने प्रपत्र क के लिए विभाग को संसूचित किए जाने की चेतावनी दी है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार