नियम को ताक पर रख हो रहा विकास योजनाओं का निष्पादन

अररिया। पंचायत समिति योजना में समिति सदस्यों और अभिकर्ता की मिलीभगत से योजनाओं का संचालन नियम के खिलाफ हो रहा है। पंचम वित्त योजनाओं में बरती गई अनियमितता की पोल परत दर परत खुलती जा रही। हालांकि विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम के लिखित शिकायत के बाद डीडीसी मनोज कुमार ने वरीय उपसमाहर्ता मासूम अंसारी को जांच का सख्त आदेश दिया है। गौरतलब है कि सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए सार्वजनिक स्थल के बजाय अधिकांश शौचालय व स्नानागार धार्मिक स्थल परिसर में बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कहीं मंदिर परिसर में तो कहीं मस्जिद परिसर में योजनाओं को उतारा जा रहा है जो सार्वजनिक स्थल नही है। इतना हीं नहीं योजना स्थल पर बोर्ड का भी कोई अतापता नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि योजना के अभिकर्ता को प्राक्कलन राशि की भी जानकारी नहीं है। जिन योजनाओं का काम धार्मिक स्थल में हो रहा है इनमें मुख्य रूप से दभडा पंचायत के वार्ड 4 में योजना संख्या 11/20-21 सत्संग मंदिर मे शौचालय निर्माण, उसी पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में योजना संख्या 10/ 20-21 सत्संग मंदिर में ही शौचालय निर्माण काम तथा प्रसादपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 में योजना संख्या 15/20-21 मस्जिद में शौचालय निर्माण काम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चीरह पंचायत के उदाहाट में एक मस्जिद के अंदर बने शौचालय को ही दिखा दिया गया है। इन योजनाओं के अभिकर्ता प्रखंड लिपिक सुशील कुमार ठाकुर ने बताया कि योजना स्थल का चयन पंचायत समिति सदस्य करता है। अभिकर्ता को ही प्राक्कलन राशि की जानकारी नहीं होना योजना की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह है। गौरतलब है कि इसी मद से गिरदा, चिरह व बागडहरा पंचायत में चलाए जा रहे योजनाओं की जांच के लिए विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम ने डीएम को आवेदन दिया था। डीएम के निर्देश पर डीडीसी ने वरीय उप समाहर्ता मासूम अंसारी को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। इस मामले में प्रमुख शबाना आजमी, अभिकर्ता हुसैन आजाद, सुशील ठाकुर, जेई, गिरदा पंचायत के पंसस अहमदी, उनके पति एहसान को योजना के घालमेल में आरोपित बनाया है। -कोट- योजना की जांच के लिए डीडीसी से आदेश प्राप्त हुआ है। जल्द ही योजना की जांच कर डीएम व डीडीसी को प्रतिवेदन सौंप दी जाएगी। मासूम अंसारी, वरीय उपसमाहर्ता अररिया


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार