शैक्षणिक संस्थाओं के भूमि का ब्यौरा जमा करने का निर्देश

सहरसा। शिक्षा विभाग जिले के शैक्षणिक भूमि का ब्यौरा बंदोबस्त कार्यालय में जमा करने का निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दिया है। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग के अधीनस्थ विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं की भूमि का ब्यौरा भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा तैयार किए गए प्रपत्र में जिले के बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध कराना है। जिला स्तर पर उक्त कार्य के अनुश्रवण हेतु शिक्षा विभाग के लिए संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। सहरसा जिला में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रधान सचिव ने दिए गए निर्देश में कहा कि प्रत्येक जिला के नोडल पदाधिकारी स्थानीय जिला बंदोबस्त कार्यालय एवं संबंधित विशेष सर्वेक्षण शिविर के संपर्क में रहेंगे। इतना ही नहीं सभी विद्यालयों के भूमि का ब्यौरा का सत्यापन एवं जमाबंदी रसीद अद्यतन करने तथा यदि भूमि का दाखिल खारिज नहीं हुआ है तो इसे संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क कर इसे क्रियान्वित करने को कहा गया है। प्रधान सचिव के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने जिले के सभी कोटि के विद्यालय प्रधान को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार