परिवर्तित समय से चलेगी जमालपुर-किऊल पैसेंजर

लखीसराय। पूर्व रेलवे मालदा डिविजन अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों की समय सारणी में परिवर्तन के साथ नंबर में भी बदलाव किया गया है। इसी के तहत जमालपुर किऊल रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के परिचालन समय में गुरुवार से बदलाव किया गया है। जमालपुर-किऊल के बीच चलने वाली 05421/22 जमालपुर-किऊल स्पेशल अब अपने पूर्व नंबर 73421/22 के रूप में जमालपुर-किऊल के बीच चलेगी। अब यह ट्रेन जमालपुर से पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7:30 बजे जमालपुर से खुलेगी एवं 8:52 में किऊल पहुंचेगी एवं 9:15 बजे किऊल से खुलेगी एवं 10:33 बजे जमालपुर पहुंचेगी। वहीं 03423/24 जमालपुर किऊल के बीच चलने वाली ट्रेन 12:05 में जमालपुर से खुलकर 1:20 में किऊल पहुंचेगी जबकि 14:20 में किऊल से खुलेगी एवं 15:50 बजे जमालपुर पहुंचेगी। इसके अलावा मालदा डिविजन के द्वारा और भी कई ट्रेन नंबर एवं परिचालन के समय में बदलाव किया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार