बक्सर : प्रखंड के मंगराव पंचायत के कई वार्डाें में ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिलने पर इसके लिए ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। इसके आलोक में पहुंचे बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद ने पंचायत के वार्ड नंबर एक, दो, तीन और चार में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने पाया कि अधिकतर घरों में अभी भी पाइप नहीं लगाया गया है। सबसे खराब स्थिति वार्ड नंबर 4 की थी। जहां बोरवेल होने के बाद अभी तक इसको चालू नहीं किया गया है।
इसको लेकर इन्होंने संबंधित वार्ड सदस्य को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इसे एक सप्ताह के अंदर चालू करें। अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस वार्ड में आम जनों को पानी नहीं मिल रहा है। इसके लिए सभी वार्डों को सख्त हिदायत दिया कि उसे ठीक करा कर चालू करें। वार्ड नंबर सात और आठ में मोटर की खराबी और बोरवेल की समस्या पर उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड सदस्य उसको ठीक करा कर चालू करें। अन्यथा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वार्ड सदस्य मनोज यादव, कमलेश सिंह, तुफैल अंसारी, नंदलाल प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
धान के कटोरे में पराली को लेकर किसान परेशान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस