पूर्व मध्य रेल सहरसा से लंबी दूरी के बीच चल रही है ट्रेन
नई दिल्ली, आनंद विहार, अमृतसर, जयनगर सहित पटना के बीच चल रही पूजा स्पेशल
संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा से लंबी दूरी की कई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से आम लोगों को राहत मिली है। विशेषकर दीवाली व छठ पूजा केा लेकर रेलवे ने आम लोगों को सुविधा दिए जाने से उनकी परेशानी कम हुई है। वीरपुर निवासी पवन कहते है कि रेल सेवा बहाल होने के कारण ही पूजा स्पेशल से ही उसके संबंधी रिश्तेदार छठ पूजा में अपने घर आ पाए हैं। अन्यथा रेल सेवा बंद रहने से वे लोग अपने घर ही नहीं आ पाते थे। पूजा के बाद वे लोग रेल सेवा से ही जा रहे है। वहीं महिषी के प्रदीप बताते है कि पूजा को लेकर ही मेरा लड़का दिल्ली से रेल मार्ग से ही आ पाया है। सहरसा से नई दिल्ली सहित अन्य जगहों के लिए प्रतिदिन करीब चार से पांच ट्रेनों का परिचालन हो पा रहा है। सहरसा से नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन चल रही क्लोन ट्रेन व वैशाली एक्सप्रेस में भीड़ लगी ही रहती है। सहरसा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आरक्षण काउंटर भी कार्यरत है। वहीं इसके अलावा स्टेशन के बाहरी परिसर में रेलवे द्वारा अधिकृत रेल आरक्षण काउंटर भी खुला हुआ रहता है। हालांकि चलनेवाली सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों में सामान्य टिकट का भी आरक्षण कराना पड़ता है। जिसमें सामान्य टिकट से 30 से 40 रूपये ज्यादा लगते है। सहरसा से चल रही स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक ही चलेगी। हालांकि रेल अधिकारी की मानें तो कुछ ट्रेनों का विस्तार दिसंबर तक करने की पूरी उम्मीद है।
----------------------------
सहरसा से चल रही स्पेशल ट्रेन
जानकी एक्सप्रेस- सुबह 03.30 बजे
कोसी एक्सप्रेस- सुबह 04.30 बजे
सहरसा- दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस- सुबह 05.00 बजे
सहरसा- नई दिल्ली वैशाली - सुबह 06.45 बजे
राज्यरानी एक्सप्रेस- सुबह 07.15
इंटरसिटी एक्सप्रेस- दिन के 12.20 बजे
सहरसा- आनंदविहार स्पेशल - रात के 09.20 बजे हर रविवार
सहरसा- अमृतसर स्पेशल - दिन के 02.30 बजे हर रविवार
सहरसा- जमालपुर मेमू पैसेंजर - सुबह 07.35 बजे
सहरसा- पटना मेमू पैसेंजर - सुबह 03.00 बजे
जनहित एक्सप्रेस- रात के 11.00 बजे
-----------------
कोरोना काल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहरसा से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिससे आम यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिल सकें।
राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस