फोटो - 19 एमएएडी 7
शरारती तत्वों पर रखी जाएगी निगरानी
जेएनएन, मधेपुरा : जिले के विभिन्न प्रखंडों के 42 घाटों को पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक घोषित किया है। इन घाटों पर शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही अर्घ्य दान की पूरी प्रक्रिया तक गोताखोर तैनात रहेंगे। साथ ही कोरोना के निर्देशों का अनुपालन कराया जाएगा। इसके अलावा सामान्य ढंग के साथ-साथ संवेदनशील घाटों पर सादे लिवास में पुलिस भी तैनात रहेंगे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा, द्वारा जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी छठ पूजा में शरारती तत्वों के मंसूबे विफल करने के लिए पुलिस पूरी तैयारी की है। साथ ही घाटों सुरक्षा की व्यवस्था के साथ साथ कोरोना से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कराने को कहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में गोताखोर और सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जाएगा। घाटों पर शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस शुक्रवार को प्रथम अर्घ्यदान के दिन सुबह से ही पुलिस घाटों को अपने नियंत्रण में ले लेगी। घाटों पर कार सेवा करने वाले वोलेंटियरों को भी पुलिस अपने साथ लेगी तथा वालेंटियरों के नाम, पता, मोबाइल नंबर लिए जा रहे हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय ने बताया कि संवेदनशील छठ घाटों के निगरानी के लिए एसडीआरएफ की टीम रहेगी। इसके अलावा आपात स्थिति में सहायता के लिए तैराकों तथा दमकल विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा।
यह घाट है संवेदनशील -: मधेपुरा थाना -भिरखी घाट, एनएच-107 सहरसा रोड बेला घाट, जयपाल पट्टी घाट, सुखासन घाट
रेलवे के निकट- मठाई स्टेशन के पास ढाला से दक्षिण पोखर, स्टेशन से पश्चिम गुमटी, डुमरी स्थित नदी घाट
-: मुरलीगंज थाना- मुरलीगंज ढाला के पास स्थित घाट, मुरलीगंज बेंगा पुल घाट, मुरलीगंज प्रखंड परिसर तालाब, पकीलपार घाट, नहर घाट, बुधमा घाट, लेखराज स्थित तालाब घाट, बलुआहा घाट, दीनापट्टी बेंगा नदी, गंगापुर सुरसर नदी, भेलाही घाट -: भर्राही ओपी- मदनपुर घाट -: सिंहेश्वर थाना- शिवगंगा घाट, लालपुर सरोपट्टी घाट, सतोखर नदी घाट -: शंकरपुर थाना- मिख्खा घाट, निशहरपुर घाट -: कुमारखंड थाना -रौता नदी घाट, सुखासन नदी घाट, कोरलाही नदी घाट, सोनापुर नदी घाट, टिकुलिया नदी घाट -: भतनी ओपी -टेंगराहा नदी घाट, भतनी नदी घाट -: बेलारी ओपी-रानीपट्टी नदी घाट -: अरार सहायक थाना- चतरा पुल घाट, जयराम परसी नदी घाट -: ग्वालपाड़ा थाना- अरार घाट, सुरसर नदी -: आलमनगर थान - सर्वेशवर पोखर, भर्राही धार, हरजोरा घाट, संबारा घाट, पुरैनी धार घाट -: रतवारा ओपी - सोनामुखी घाट, मुरौत कोशी नदी घाट, सुखारद घाट, कपसिया घाट -: फुलौत ओपी - हाहा घाट, फुलौत पश्चिम घाट, तिरासई छठ घाट फुलौत
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस