लखीसराय। सदर अस्पताल में भी पर्व-त्योहार का असर नजर आने लगा है। गुरुवार को सदर अस्पताल से अधिकांश चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी दोपहर 12:00 बजे ही चले गए। इलाज कराने मरीज भी काफी कम संख्या में पहुंचे थे। सदर अस्पताल में औसतन चार सौ मरीज प्रतिदिन इलाज कराने आते हैं परंतु गुरुवार को दिन के दो बजे तक मात्र 158 मरीज ही इलाज कराने पहुंचे थे।
सदर अस्पताल के ओपीडी से दोपहर 12:00 तक सभी चिकित्सक चले गए थे। यही स्थिति महिला ओपीडी की भी थी। महिला ओपीडी में डॉक्टर की कुर्सी खाली थी। वहां दो महिला सुरक्षा गार्ड मौजूद थी। इमरजेंसी के चिकित्सक ही पुरुष एवं महिला ओपीडी के मरीजों का इलाज कर रहे थे। आंख के ओपीडी में नेत्र सहायक द्वारा नेत्र रोगियों के आंख की जांच की जा रही थी। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पर्व में मरीजों की संख्या में काफी कमी हो जाती है। रोस्टर ड्यूटी के अनुसार सभी चिकित्सक आए हैं। किसी कार्य से कहीं गए होंगे।
नामांकन पखवाड़ा की रिपोर्ट नहीं देने पर डीईओ पर हुई कार्रवाई यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस