लखीसराय। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह को विभागीय आदेश की अवहेलना करना महंगा पड़ा है। शिक्षा विभाग ने डीईओ की इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए सेवा पुस्तिका पर निदन की कार्रवाई की है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुशील कुमार ने अधिसूचना जारी की है। डीईओ के विरुद्ध विभागीय स्तर पर की गई इस कार्रवाई से जिले में शिक्षा विभाग की बदहाल स्थिति एवं शिक्षा पदाधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा गत माह नामांकन पखवाड़े का आयोजन कर शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित कराने एवं अनामांकित तथा क्षितिज बच्चों की पहचान कर उनके उम्र के सापेक्ष कक्षा में नामांकन कराने की जिम्मेदारी शिक्षा पदाधिकारियों को दी थी। अभियान समाप्ति के बाद राज्य स्तर पर हुई समीक्षा के बाद विभाग के प्रधान सचिव एवं अपर सचिव द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय से 13 अक्टूबर तक जिले में कुल नामांकन का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। 14 अक्टूबर को सभी डीईओ के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिग में भी जब इसकी समीक्षा की गई तो लखीसराय डीईओ संजय कुमार सिंह द्वारा नामांकन पखवाड़ा की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए 20 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर डीईओ से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण के साथ रिपोर्ट मांगी गई। विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद डीईओ ने राज्य मुख्यालय को जो अपनी रिपोर्ट भेजी उससे विभाग संतुष्ट नहीं हुआ। विभाग ने माना कि लगातार निर्देश के बावजूद लखीसराय डीईओ द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा भी लखीसराय डीईओ द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने संबंधित पुष्टि की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा डीईओ संजय कुमार सिंह के विरुद्ध निदन की कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा पुस्तिका में इसे अंकित करने का आदेश जारी किया। खास बात यह रही कि डीईओ के विरुद्ध शिक्षा विभाग द्वारा की गई निदन कार्रवाई संबंधित जारी अधिसूचना पत्र को शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना शिवचंद बैठा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस