बक्सर : शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद एक गुट के लोगों ने ब्रह्मापुर के प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मोश्वर नाथ के मंदिर परिसर में धावा बोल दिया। इस दौरान मंदिर परिसर के दुकानों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद यहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बताया जाता है कि यहां शाम मं दो गुटों के बीच आपसी विवाद के बाद मारपीट हुई थी। इस घटना की प्रतिक्रिया में एक गुट के लोगों ने दूसरे गांव से भी अपने समर्थकों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से लैस लोगों ने मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानों में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। तोड़फोड़ के बाद शरारती तत्वों ने मंदिर के भीतर भी हमला कर दिया और उसमें बैठे लोगों की भी पिटाई कर दी। मंदिर के दान पात्र में लूटपाट की गई और भीतर में कई सामानों को भी तोड़फोड़ किया गया। इस घटना में चार लोगों के भी घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस के पहुंचने से पहले उपद्रव मचाने वाले लोग भाग खड़े हुए। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल पांडेय ने बताया कि तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले उपद्रवी लोगों की पहचान के लिए पुलिस को मंदिर परिसर में लगे सीसी कैमरे के फुटेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस