लखीसराय। चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों जुआ (गेसिग) का खेल परवान पर है। इस खेल में जहां गरीब परिवार उजड़ रहा है वहीं चंद मुट्ठी भर लोग रोज मालामाल हो रहे हैं। इस खेल पर नकेल कसने में चानन पुलिस पूरी तरह विफल है। मननपुर बाजार के हाई स्कूल पुराना भवन, तरौना बहियार के आहर पर, भंडार रोड, इटौन बगीचा आहर, कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार परिसर, रेलवे कॉलोनी खंडहर भवन सहित दर्जनों स्थानों पर इन दिनों जुआ का खेल जोरों पर जारी है। बाजार की चाय-पान की दुकान पर भी इस खेल में शामिल लोगों को देखा जा सकता है। ---
उवि गेरुआ पुरसंडा को नहीं मिली भवन के लिए जमीन यह भी पढ़ें
गेसिग के रिजल्ट जानने को बेताब रहते हैं जुआरी
जुआरी घंटे-आधे घंटे में रिजल्ट जानने को बेताब रहते हैं कि 0-9 तक के अंक में कौन अंक खेला। इस धंधा में माहिर लोग अपने अनुमान के अनुसार 0-9 अंक में किसी एक अंक पर पैसा लगाते हैं। यदि उस व्यक्ति द्वारा लगाया गया अंक फंस जाता है तो उसके बदले में उसे प्रति टिकट 100 रुपये मिलता है। इस प्रकार लोग एक बार में दो-चार नंबर पर लगभग 50-100 टिकट तक खेलते है। कोई जुआरी तो 500 टिकट खरीदते हैं। एक टिकट का मूल्य 12 रुपये में फुल एवं 6 रुपये में हाफ है। इसका सबसे अधिक शिकार गरीब तबका के लोग हैं जो रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई दाव पर लगाते हैं। ---
एजेंट के पास रहती है सूची
गेसिग का खेल सुबह छह बजे से प्रारंभ होता है जो शाम छह बजे तक चलता है। प्रत्येक 20-20 मिनट पर इसका रिजल्ट निकलता है। इस धंधा को संचालित करने वाले एजेंट के पास घंटा दर घंटा की सूची रहती है जिसे देख कर जुआरी अनुमान लगा कर नंबर लेते हैं। कभी कभार तो एजेंट द्वारा ही निश्चित कर दिया जाता है कि इस समय में कौन सा नंबर खेलेगा। उस पर भी लोग नंबर लगा देते हैं। ----
खेल में कोडिग का होता है इस्तेमाल
एजेंट अक्षर को कोडिग वर्ड के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इस धंधे से जुड़े लोगों को पता चल जाता है कि एजेंट या जुआरी क्या कहना चाह रहा है। इसमें दो को बत्तख, तीन को त्रिशूल, चार को बाउंड्री, पांच को कांग्रेस, छह को छक्का, सात को हॉकी, आठ को डमरू, नौ को नहला कोडिग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं एजेंट मोटर साइकिल एवं पैदल चलते-फिरते लोगों का नंबर लिख लेता है। इस धंधा में न सिर्फ अमीर बल्कि गरीब तबके के लोग भी शामिल हैं। ---
काफी समय से मननपुर में होता है जुआ
चानन के मननपुर बाजार में जुआ के अड्डे का संचालन एक संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है। इन अड्डों पर प्रतिदिन हजारों रुपये के दाव लगते हैं। मननपुर बाजार में जुआ का खेल काफी समय से हो रहा है। दर्जनों घरों की तबाही का कारण बन चुका जुआ का अड्डा भी पुलिस से छुपा नहीं है। ---
बोले थानाध्यक्ष
चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मननपुर बाजार के आसपास जुआ खेलने की सूचना मिली है। छापामारी के पूर्व ही सभी फरार हो जाते हैं। ऐसे जुआड़ियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस