लखीसराय। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव में बुधवार की देर शाम एनएच 80 पर अज्ञात वाहन के धक्के से ग्रामीण उषा देवी पति स्व. सरयुग साव (62) बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष रूबिकांत ने जख्मी महिला को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया लेकिन उसे रेफर कर दिया गया। जबकि धक्का मारने वाला वाहन फरार हो गया। मुंगेर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला को आठ पुत्री ही है। पति की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी है। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद स्वजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया गया।
उवि गेरुआ पुरसंडा को नहीं मिली भवन के लिए जमीन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस