बक्सर : दो दिन पूर्व पटना से चलकर यूपी स्थित अपने आवाज जाने के बाद गुरुवार को पुन: बिहार के राज्यपाल वापस पटना लौट गए। इस दौरान जिले की सीमा से ही उनकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जबकि, आगे-आगे चल रही पुलिस की पाइलट गाड़ी रास्ता साफ करती जा रही थी।
गुरुवार को राज्यपाल के पटना वापस लौटने की जैसे ही जानकारी मिली कि जिले का सारा प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया। आनन फानन में सारी तैयारियां करते हुए राज्यपाल फागू चौहान की आगवानी के लिए टीम गंगा पुल के अंतिम छोर पर बिहार की सीमा पर जाकर तैनात हो गई। जैसे ही राज्यपाल का काफिला आने की सूचना मिली तो अधिकारी से लेकर पदाधिकारी तक सभी सतर्क हो गए। यूपी की सीमा से आगवानी करते हुए उन्हें बक्सर की अंतिम सीमा ब्रह्मापुर तक पहुंचाने के बाद बक्सर की पुलिस टीम वापस लौट आई। इस दौरान बक्सर टीम में बक्सर और डुमरांव के एसडीओ तथा बक्सर डीएसपी के अलावा सदर अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, डीआइयू टीम के साथ एम्बुलेंस में डाक्टरों की टीम तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद थी।
प्रशासन के एक और अधिकारी की पॉजिटिव आई रिपोर्ट यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस