बाल दिवस पर निजी स्कूलों में पठन कार्य शुरू करने का निर्णय

सहरसा। सोमवार को ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन की बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसुंदर साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भारत सरकार और बिहार सरकार के आदेशानुसार सभी निजी विद्यालयों को पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर 23 नवंबर 2020 से विद्यालयों में पठन- पाठन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि सरकार के आदेश पर 16 मार्च से ही सभी शिक्षण संस्थान, कोचिग सेंटर, सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल बंद हैं। जबकि सितंबर से सभी प्रतिष्ठान बाजार खुल गए हैं। सरकारी उच्च विद्यालयों में वर्ग नौ एवं 12 वीं का पंजीयन प्रारंभ है। संघ के सदस्यों ने कहा कि अबतक निजी विद्यालयों के लिए सरकार स्तर से कोई आदेश नहीं दिया गया, जबकि इन विद्यालयों के संचालकों व शिक्षकों की हालत बेहद दयनीय हो गई है। कहा कि 85 फीसद निजी विद्यालय किराए के भवन में संचालित है। विद्यालय चालू नहीं रहने से शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है और इससे पूरी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। एसोसिएशन द्वारा निजी विद्यालयों के बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं, कार्यरत कर्मचारी, बच्चों व अभिभावकों को कोविड- 19 का टीकाकरण कराने तथा पठन- पाठन के क्रम में सभी मानकों का अक्षरश: पालन करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के अपने निर्णय की प्रति भारत सरकार व राज्य सरकार के अलावा सभी संबंधित मंत्री को भेज दिया है। मौके पर संरक्षक सदाशिव झा, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, अंकेक्षक राजीव कुमार, रमेश प्रसाद यादव, अनिल कुमार सिंह, बीरेन्द्र कुमार, दिनेश गोहितमान, अनिल कुमार यादव, शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव,सुधांशु कुमार , ललन कुमार लाला, हंसराज कुमार,रविन्द्र कुमार रोशन, देवकुमार झा, प्रेमजीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार