बक्सर : अखिल भारतीय ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वाधान में सदर प्रखंड के चुरामनपुर के समीप चाना गांव स्थित सद्गुरु सदाफल देव आश्रम में सद्गुरु उत्तराधिकारी विज्ञान देव महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर रेडक्रॉस के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 सदस्यों ने रक्तदान का महादान किया।
रक्तदान शिविर के सफल संचालन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता का कार्यभार अधिवक्ता अरुण सिंह तथा संस्थान के जिला संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने संभाला। मौके पर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि, रक्तदान से किसी का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है। ऐसे में हर व्यक्ति को एक नियमित अंतराल के बाद रक्त का महादान करते रहना चाहिए। विहंगम योग संस्थान के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में सद्भावना का संदेश देने की कोशिश की जाती रहती है। कार्यक्रम में रेडक्रॉस की तरफ से संतोष कुमार एवं प्रिस कुमार ने लोगों को रक्तदान में सहयोग किया। मौके पर तारकेश्वर पांडेय, घनश्याम कुमार, देवानंद कुमार, संतोष कुमार, जेपी राय समेत विहंगम योग संस्थान से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल गए यूपी आवास यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस