लखीसराय । करवा चौथ व्रत कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। पति के दीर्घायु की कामना को लेकर मनाया जाने वाला करवाचौथ व्रत बुधवार को है। एक दिन पूर्व मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपनी तैयारी पूरी की। महिलाएं पूजन एवं श्रृंगार सामग्री समेत वस्त्र आदि की खरीदारी बाजार जाकर की। इस कारण बाजार में काफी भीड़ रही। करवा चौथ को लेकर बाजार में आई नई लुक की साड़ियां प्लेन सूट, प्रिटेड साड़ी, कढ़ाई वाली साड़ी, सितारा साड़ी समेत कई डिजाइन की साड़ियां है। पुरानी बाजार स्थित कपड़ा व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। महिलाओं ने अपनी पसंद के हिसाब से साड़ी समेत अन्य सामग्री की खरीदारी की। पूजन के दौरान उपयोग किए जाने वाले मिट्टी के कलश, दीया के अलावा चलनी की खरीदारी को लेकर दुकानों में भीड़-भाड़ देखी गई। सुबह से देर शाम तक बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़-भाड़ लगी रही। इधर फल की दुकानों पर भी भीड़-भाड़ दिखी। महिलाओं ने फल की दुकानों पर फल की खरीदारी की। देर शाम तक फल की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस