बक्सर : चुनाव को लेकर सीमा पर बरती जा रही सख्ती के कम होते ही शराब तस्करों की गतिविधियां फिर बढ़ने लगी है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सती घाट का है, जहां उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक गंगा के रास्ते नौका द्वारा यूपी के भरौली से तस्करी की शराब लेकर आ रहा था, तभी उत्पाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
इसकी जानकारी देते उत्पाद अवर निरीक्षक संजय प्रियदर्शी ने बताया कि चुनाव को लेकर सीमा पर चल रही चौकसी के कम होते ही शराब तस्करों की गतिविधियां फिर बढ़ गई है। इधर सीमा पर पुलिस की निगरानी कम होते देख उत्पाद पुलिस की गतिविधियां बढ़ा दी गई है। इसी के तहत रविवार की शाम गंगा तट की निगरानी के दौरान यूपी की ओर से एक नौका आते देख उत्पाद पुलिस सतर्क हो गई। नौका करीब आते ही उसपर सवार एक युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। एकबारगी तलाशी में कुछ भी नहीं मिला पर जब दुबारा तलाशी ली गई तो पैर में पहने मोजे के अंदर छिपाकर पैर से बांधी गई शराब की बोतलें निकलनी शुरू हो गई। दोनों पैर और कमर की तलाशी में कुल 16 बोतल मसालेदार शराब की बोतलें बरामद करने के साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के कोइरपुरवा निवासी अशोक कुमार राम के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि इसी तरकीब का इस्तेमाल करते काफी दिनों से वह लगातार यूपी से शराब की तस्करी कर बिहार में बेचता रहा है। गिरफ्तार युवक को उत्पाद पुलिस ने तत्काल जेल भेज दिया।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस