लखीसराय । किऊल-मननपुर रेलवे स्टेशन के बीच बिछवे गुमटी के समीप सोमवार को किसी ट्रेन से कटकर 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी जानकारी किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने देते हुए बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर उक्त व्यक्ति का दोनों पैर कट गया तथा हाथ भी टूट गया है। मुंह पूरी तरह कुचला गया है। पीठ में भी गंभीर जख्म है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस