बक्सर : यूपी के बलिया जिला अंतर्गत जवही दियर गांव में रविवार की सुबह एक युवक ने गले मे फांसी का फंदा लगाकर खुदकशी का प्रयास किया जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बक्सर के ब्रह्मापुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां युवक की चिताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फांसी लगाने वाला युवक बिहार की सीमा से सटे गंगा के इस पार बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत जवही दियर गांव का निवासी है। उसकी पहचान दहाड़ी राजभर के पुत्र अनिल राजभर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह वह मवेशी को चराने के लिए लेकर दियारा में गया था। जहां उसने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक के परिजनों की माने तो युवक मवेशी चराने के दौरान ही उसने मवेशी के फंदे को अपने गले में लपेटने के बाद मवेशी को डंडा मार भगा दिया। जैसे ही मवेशी भागा वैसे ही रस्सी का फंदा उसके गले में कस गया। इस दौरान वहां मवेशी चराने निकले अन्य लोगों ने जब घटना को देखा तब दौड़कर किसी तरह मवेशी को रोक युवक को फंदे से मुक्त कर आनन फानन में उसे लेकर ब्रह्मापुर रेफरल अस्पताल पहुंचे।
जेल अधीक्षक की गाड़ी में स्कार्पियो ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस