सहरसा। शहर में कई जगहों पर मुख्य सड़क बनी लेकिन फ्लैंक नहीं बनने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। फ्लैंक नहीं रहने से प्रतिदिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। शहर के गंगजला चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक सड़क किनारे फ्लैंक नहीं बनाया गया। संवेदक ने अपनी मनमानी करते हुए मुख्य सड़क बना दी और फ्लैंक को यूं ही छोड़ दिया गया। मुख्य सड़क एक फीट से अधिक ही उंची हो गयी है। जिस कारण बाइक सवार हर दिन मुख्य सड़क से नीचे गिर जाते है। जिससे राहगीर चोटिल हो जाते है। शहर के पूरब बाजार में भी यही हाल बना हुआ है। शहर के रिफ्यूजी कोलोनी रोड में भी मुख्य सड़क की पीसीसी ढलाई कर दी गई है, लेकिन फ्लैंक को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। पथ निर्माण विभाग की देखरेख में बंगाली बाजार मोड़ से लेकर प्रशांत सिनेमा रोड होते हुए बस स्टैंड तक सड़क बना दी गयी है, लेकिन सड़क बनाकर छोड़ दिया गया जिससे एक तो सड़क लोगों के चलने के लिए छोटी पड़ रही है तो दूसरी ओर फ्लैंक नहीं रहने से लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। सड़क किनारे फ्लैंक बनने से लोगों का आवाजाही में सुविधा होगी। शहरवासियों ने अविलंब मुख्य सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराने एवं उसकी सही ढंग से मरम्मत किए जाने की मांग की है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस